फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे शनिवार को ऑटो मे महिला से अश्लीलता करना मनचले को उस समय भारी पड़ गया जब महिला ने ऑटो से खींचकर बीच सड़क पर मनचले पर चप्पलों की बरसात कर दी। खुद को बचाने के लिए मनचले ने इधर-उधर भागने का प्रयास किया तभी ऑटो मे बैठे अन्य सवारी ने राहगीरों ने उसे छुड़वा दिया। महिला ने उसे दुबारा पकड़ लिया तो वह सड़क पर महिला से हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आया। सड़क पर हंगामा होने से एक बार को भीड़ जमा हो गई। पास के चौराहे पर बैठे गार्डों ने मौके पर पहुंच कर मामले मे दोनों पक्षों को भगा दिया। यह सारा नजारा मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।।
बरेली से कपिल यादव