बरेली। जनपद के थाना बारादरी पुलिस ने सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा और पीलीभीत बाईपास गोलीकांड के आरोपी भू माफिया राजीव राना के भाई संजय राना पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। अविनाश मिश्रा फरीदपुर के मोहल्ला कानूनगोयान का मूल निवासी है और फिलहाल कोतवाली के सिविल लाइन इलाके मे रहता है। छात्र नेता के तौर पर चर्चित अविनाश के खिलाफ मारपीट, रंगदारी वसूलने जैसे कई मुकदमे है। उसके भाई के खिलाफ भी कई मुकदमे है। कुछ दिनों पहले सपा के कैंट विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रोहित राजपूत की पिटाई मामले मे समर्थ और अविनाश मिश्रा पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। वही संजय नगर निवासी संजय राणा भूमाफिया राजीव राणा का भाई है। राजीव राणा पीलीभीत बाईपास गोलीकांड का मुख्य आरोपी है। इस मामले में पुलिस ने राजीव और उसके भाई संजय समेत कई को भूमाफिया भी घोषित किया था। इस गोलीकांड में करीब पौन घंटा तक गोलियां चलाई गई थी। जिसका वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले मे तत्कालीन एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को तबादला का भी सामना करना पड़ा था।।
बरेली से कपिल यादव