सीएम को जान से मारने की धमकी,एसपी से कहा बचा सकते हो तो बचा लो

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के जन शिकायत प्रकोष्ठ में आए पत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। पत्र भेजने वाले ने खुद को माफिया मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद का करीबी रिश्तेदार बताया है और पुलिस अधीक्षक को चुनौती देते हुए कहा कि दम तो सीएम को बचा लो। दस अप्रैल मुख्यमंत्री की जिंदगी का आखरी दिन होगा। मामले में सदर बाजार थाने पर प्रथमिकी दर्ज कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ कि जा रही है।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि 25 मार्च को पत्र रजिस्ट्री डाक के माध्यम से जन शिकायत प्रकोष्ठ भेजा गया था जो चार अप्रैल को प्राप्त हुआ था। पत्र भेजने वाले ने खुद का नाम आबिद पुत्र मेहंदी अंसारी व नफीस पुत्र नभी हसन अंसारी निवासी ग्राम गुनारा, जलालाबाद बताया था। पत्र में लिखा था कि वो मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद का रिश्तेदार है। जिन्हें पुलिस एनकाउंटर में मरवा दिया गया और उनके लड़कों को जेल भेज दिया। पत्र में उन्हें चुनौती देते हुए कहा गया कि दस अप्रैल सीएम योगी आदित्यनाथ की जिंदगी का आखरी दिन होगा और सीएम को जान से मारें देगे।पाकिस्तान से सब कुछ आ चुका है, जो हम लोगों को चाहिए। हम लोग आईएसआई से ट्रेनिंग लिए हुए हैं और उनके एजेंट हैं। मजाक में लो तो अच्छा है। सीएम को बचा सकते हो तो बचा लो।

– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *