ई-रिक्शा चालकों का ट्रैफिक पुलिस कर रही उत्पीड़न, एसएसपी से की शिकायत

बरेली। ई-रिक्शा चालकों नें अपने ऊपर ट्रैफिक पुलिस कर रही उत्पीड़न और चालान को लेकर एसएसपी से शिकायत की। मनजीत सिंह बिट्टू ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ई-रिक्शा ऑटो चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष मनजीत सिंह बिट्टू ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा ई-रिक्शा चालकों का लगातार चालान किए जा रहे है। कुछ कहने पर पिटाई कर दे देते है। गाड़ी सीज की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि होमगार्ड ई-रिक्शा चालकों के साथ आए दिन मारपीट समेत गाली गलौच करते हैं। ई रिक्शा चालक अपनी रोजमर्रा के पेट भरने के लिये गाड़ी चलाते हैं। ई रिक्शा चालकों का 15 हजार से 20 हजार में चालान किया जा रहा। जिससे ई-रिक्शा चालक संकट में आ गए है। एक तरफ सरकार गरीबो को मुफ्त आयुष्मान इलाज मुहैया करा रही है। वही दूसरी ओर सरकारी कर्मचारी ई रिक्शा चालकों की रोजी रोटी से खिलवाड़ कर रहे है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *