बरेली। बीडीए की प्रवर्तन टीम ने गुरुवार को रहपुरा चौधरी में बसाई जा रही पांच अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। प्लाटिंग निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी कर दिए हैं। बीडीए का बुलडोजर देखते ही रहपुरा चौधरी में हड़कंप मच गया। गुरुवार की दोपहर में प्रवर्तन टीम इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहपुरा चौधरी पहुंची। जहां पर कुछ लोग अवैध प्लाटिंग कर दीवार बना लिए थे। इस पर टीम ने इकराम बेग आदि के करीब 7000 वर्ग मीटर, 5000 वर्ग मीटर और 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृति के तीन अवैध कालोनियों का निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इसी तरह बगल में छत्रपाल आदि द्वारा 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, भूखंड का काम किया जा रहा था। शोएब, मुनीफ आदि द्वारा करीब 5000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के प्लॉटिंग का काम कर रहे थे। इन सभी अवैध निर्माण को बीडीए की टीम ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि अवैध कालोनियों के विरूद्ध उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। टीम में एई अनिल कुमार, सुनील कुमार और जेई रमन अग्रवाल, अजीत साहनी, सीताराम आदि शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव