शाहजहाँपुर- जलालाबाद विद्युत चेकिंग के नाम पर विद्युत विभाग कर्मियों द्वारा करीब चार दर्जन विद्युत उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी का आरोपी बनाते हुये तहरीर दी गई है। जिससे उत्तेजित विद्युत उपभोक्ताओं ने तहसील पहुॅंचकर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुये जांच कराकर कार्यवाही की मांग करते हुये तहसीलदार को ज्ञापन को दिया है। दिये गये ज्ञापन में बताया है कि हम सभी उपभोक्ताओं के कनेक्शन होने के बाबजूद विद्युत उपकेन्द्र के कर्मचरियेां ने बिना कोई सूचना दिये केबिल काटली और 58 लोागें के नाम से बिजली चोरी करने की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। जानकारी मिलने पर हम सभी उपभोक्ताओं ने अपने अपने कनेक्शन की रसीद एवं बिजली का बिल जमा करने की रसीदें लगाते हुये मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की तो विद्युत कर्मचारियों ने इन लोगों के साथ अभद्रता का व्यवहार किया। जिससे आक्रोषित उपभोेक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुये तहसीलदार इरफानउल्ला खां को ज्ञापन देते हुये आन्दोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर विनय कुमार, अनीता देवी, वैभव दीक्षित, रवि कुमार, रामवीर सिंह, नेत्रपाल, अनिल, खुषीराम, रामगुलाम, अषोक, मोनू, आकाष, ब्रजेष आदि उपभेक्ता मौजूद रहे।
– देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा