कुशीनगर- दुदही ब्लाक के गांव बंगरा रामबक्स राय में सहारा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय सहारा कप नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता फाईनल मैच में रामसगरा की टीम ने पगरा को पराजित कर कप जीत लिया। बुधवार की रात्रि खेल मुकाबले में पगरा की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 51 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी रामसगरा की टीम ने अंतिम ओवर में 6 विकेट के नुक़सान पर मैच जीत लिया। खिलाड़ी नकुल मैन आफ दी मैच व मैन आफ दी सीरीज चुने गए। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि गन्ना विकास परिषद के चेयरमैन सुरेंद्र राय, विशिष्ट अतिथि गुड्डू गुप्ता व अति विशिष्ट अतिथि नुरुल हसन ने फीता काट कर किया। इस दौरान मुख्य आयोजक व केन यूनियन के संचालक सत्येंद्र उर्फ गुड्डू शुक्ल, अनवर अंसारी, जितेंद्र गुप्ता, प्रिंस शुक्ल, कवींद्र शुक्ल, श्याम शुक्ल, कुलदीप शुक्ल, पीयूष शुक्ल, शिवम, त्रिपुरारी, आदित्य, विशाल आदि मौजूद रहे।
– कुशीनगर से जटाशंकर प्रजापति की रिपोर्ट
रामसगरा ने पगरा को पराजित कर जीता सहारा कप
