बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। विजयादशमी पर्व पर बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ पर कुंभकरण, मेघनाथ के साथ रावण के पुतले का दहन किया गया। देखते ही देखते पुतला धू धू कर जल गया। नगर मे चल रही रामलीला मैदान मे दशहरा के मेले राम और रावण के संग्राम को देखने खूब भीड़ जुटी। शनिवार को शाम की समय पहले कुंभकरण, फिर मेघनाथ उसके बाद रावण का बध किया। क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा ने भी रावण पर धनुष तीर से बाण चलाया। उन्होंने लोगों से मर्यादा पुरुषोत्तम के आचरण को जीवन मे आत्मसात करने की बात कही। उसके बाद श्रीराम का रूप धारण किए कलाकार ने अग्निबाण चढ़ाकर रावण के पुतले का दहन किया। पुतले मे आग लगते ही वह धू-धू कर जलने लगा। जय श्रीराम के नारे लगाने से वातावरण गुंजायमान हो गया। रावण के दहन का धमाका जैसे ही हुआ। भीड़ उसकी लकड़ी नुमा अस्थियां लेने के लिए टूट पड़ी। मेले मे आसपास के गांव कुरतरा, अगरास, खिरका, ठिरिया खेतल, चिटौली, रहपुरा जागीर, मीरापुर, मढौली आदि दर्जनों गांव के लोग ट्रैक्टर ट्राली, चौपहिया, दोपहिया वाहनों से पहुंचे। मेले मे लगे तरह तरह के स्टालों, दुकानों से लोगो ने रिकार्ड खरीददारी की। वही बच्चो और बड़ो ने झूला झूलकर खूब लुत्फ उठाया। मेले मे शांति व्यवस्था बनाने के लिए फतेहगंज पश्चिमी की पुलिस बल तैनात रही। थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा, चौकी इंचार्ज बलवीर के साथ थाने की पुलिस मौजूद रही। इस अवसर पर मेला अध्यक्ष ओमेंद्र चौहान, मेला मंत्री महिपाल सिंह, सुनील पांडे, डॉ मुदित प्रताप सिंह, संजय चौहान, चक्रवीर सिंह चौहान, प्रेमप्रकाश गर्ग, सत्यप्रकाश अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, कमल गुप्ता, शशांक गुप्ता, केपी राना सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव