गैस पाइपलाइन बिछाने के नाम पर खोदे जा रहे गड्ढे लोगों के लिए बन रहे मुसीबत

मुजफ्फरनगर/खतौली। अशोक विहार योजना खतौली में आईजीएल गैस पाइप लाइन डाली जा रही है। जिसमें इन लोगों ने सारी सड़क उखाड़ दी है। यह कार्य बरसात के समय से चल रहा है। बरसात के समय में जो गड्ढे इन लोगों ने किए थे, उनमें पानी भर गया था। कई लोगों की गाड़ियां एवं छोटे बच्चे साइकिल वगैरा गड्ढे में गिरने के कारण क्षतिग्रस्त हो गए थे, जो गड्ढे सड़कों में किए जा रहे हैं उन्हें प्रॉपर तरीके से बंद भी नहीं किया जा रहा है। कालोनी के लोगों ने जानकारी लेनी चाहे तो पता चला की इन्होंने विभाग से परमिशन ले रखी है। इसकी जानकारी आपके विभाग के लोगों को जब दी गई, उन्होंने आज तक न तो कोई परमिशन दिखाई और नहीं कोई सर्वे किया। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि विभाग के जो भी अधिकारी कॉलोनी में आते हैं वह किसी से मिलना उचित नहीं समझते। सुविधा के नाम पर एक दिखावा चल रहा है। अधिकारी चोरों की तरह आते हैं और चले जाते हैं। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि हमारे सहयोग में कभी कोई कमी नहीं रही है, लेकिन अब बहुत हो गया है ऐसा नहीं चलेगा बहुत सारी समस्याएं कॉलोनी में उत्पन्न हो रही है। लेकिन आज तक विभाग के अधिकारियों ने कोई भी निस्तारण नहीं किया। समय से गंभीरता से नहीं लिया गया, तो कॉलोनी के लोग धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर हो जाएंगे। अशोक विहार विकास समिति के अध्यक्ष सुधीश पुंडीर, अमित उपाध्याय, नीटू उपाध्याय, राजू, हरि ओम, सत्येंद्र कुमार आदि का कहना है कि आवास विकास के अधिकारी किसी भी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं कॉलोनी में जल भराव से लेकर जल निकासी तक की परेशानी है। वर्तमान में विभाग द्वारा गैस की पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क को भी तुड़वाया जा रहा है। गड्ढे बंद रहे होने के कारण इनमें कॉलोनी वासी गिरकर छोटी को रहे हैं। उन्होंने खोदे जा रहे गढ़ों को इस समय काम समाप्त होने के बाद बंद किए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *