लखनऊ- राजधानी लखनऊ में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे 2011 बैच के बीएड टीईटी पास अभ्यर्थियों पर पुलिस ने मंगलवार को लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए अभ्यर्थियों ने भी पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाए।
गौरतलब है कि प्रदेश भर के बीएड टीईटी अभ्यर्थियों ने सरकारी की ओर से कोई राहत न मिलती देख 29 मई को जोरदार आंदोलन की चेतवानी दी थी।राजधानी के इको गार्डेन पार्क में सुबह से ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एकत्रित होने लगे थे। किसी अधिकारी से बात न बनती देख अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने लगे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो माहौल बिगड़ गया। जिसे काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। जवाबी हमला करते हुए अभ्यर्थियों ने भी पुलिस पर पत्थर बरसाए। बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम में कई अभ्यर्थियों के साथ पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं।