बरेली। पीलीभीत से अनूपशहर जाते समय मंगलवार सुबह करीब पांच बजे लाल फाटक पर ओवरब्रिज से उतरते समय तेज रफ्तार ट्रक डिवाडर से टकरा गया और उसमें आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काबू पाया लेकिन तब तक उसमे भरा सारा सामान जल चुका था। मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे एक ट्रक पीलीभीत से किराना का सामान लेकर बुलंदशहर मे अनूपशहर जा रहा था। तेज रफ्तार होने के कारण लाल फाटक ओवरब्रिज से उतरते समय ट्रक डिवाइडर से टकराकर उस पर चढ़ गया और फिर आग लग गई। यह देखकर ड्राइवर और क्लीनर ट्रक छोड़कर भाग निकले। कुछ ही देर मे ट्रक से ऊंची लपटें निकलने लगी। घरों से टहलने निकले लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी तो दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। मगर तब तक ट्रक में भरा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। एफएसओ संजीव कुमार यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर तेजी से आग बुझाने का काम किया। ट्रक चालक डिवाइडर से टकराने के बाद तुरंत ट्रक से उतर गया, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि ट्रक मे रखा सामान आग में जलकर राख हो गया।।
बरेली से कपिल यादव