लखीमपुर खीरी जा रही स्लीपर बस पेड़ से टकराई, एक यात्री की मौत, 12 घायल

बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र मे मंगलवार की सुबह यात्रियों से भरी तेज रफ्तार डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे मे करीब 12 यात्री घायल हो गये है जबकि एक युवक की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हुआ है। थाना मीरगंज क्षेत्र के सिधौली चौराहा स्थित एक रिसॉर्ट के पास नेशनल हाईवे पर आनंद बिहार ( दिल्ली) से लखीमपुर खीरी जा रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जब यह हादसा हुआ। उस दौरान बस मे 50 से 60 यात्री मौजूद थे। उनमें से कई लोग सो रहे थे। जिससे उन्हें संभलने तक का मौका नही मिला। इस हादसे में करीब 12 लोग घायल हुये है जबकि हादसे में 20 वर्षीय घनश्याम की मौत हो गई। वह लखीमपुर खीरी के मैगलगंज का रहने वाला है। वह गाजियाबाद की एक फैक्टरी काम करता था। वहां से घर लौट रहा था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। वही रोहित पुत्र हरनाम, दीन बंधु पुत्र चंद्रिका ईसानगर, लखीमपुर खीरी, प्रदीप कुमार पुत्र हरीशचंद्र मैगलगंज, लखीमपुर खीरी, अखिलेश कुमार पुत्र जयपाल, लखीमपुर खीरी, मेवालाल पुत्र रामस्वरूप, लखीमपुर खीरी, मनीष पुत्र मोहरदीन, लखीमपुर खीरी, अनिल कुमार पुत्र शंकर, ईसानगर, लखीमपुर खीरी, सोनू यादव पुत्र बांके यादव, लखीमपुर खीरी सहित 12 लोग घायल हो गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *