कुशीनगर- उत्तर प्रदेश सरकार की बहुप्रतीक्षित एवं सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षा आज सम्पन्न हो गई।परीक्षा सम्पन्न होने पर जहाँ एक ओर परीक्षा नियामक ने चैन की साँस ली है वहीं दूसरी ओर परीक्षार्थियों ने एक बार पुनः परीक्षा नियामक एवं सरकार को कठघरे मे खड़ा किया है।
परीक्षा देकर निकले कुशीनगर जनपद के वकील कुशवाहा, पंकज कुमार शाही व इस्तखार अंसारी ने परीक्षा नियामक एवं सरकार की मानसिकता पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए बताया कि हमारे प्रवेश पत्र मे रोलनंबर ग्यारह अंकों मे है जबकि उत्तर पुस्तिका मे अनुक्रमांक भरने के लिए केवल दस बाक्स ही थे।इतना ही नही जब इसकी शिकायत कक्ष निरीक्षकों से की गई तो उन्होंने ने भी इस संदर्भ मे कुछ स्पष्ट कहने से मना करते हुए केन्द्र व्यवस्थापक से इसकी जानकारी मांगी तबतक कई अभ्यर्थियों ने अनुक्रमांक गलत तरीक़े से भर दिया।अब वे अभ्यर्थी इसको लेकर चिंतित एवं आक्रोशित भी हैं।अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा नियामक ने जानबूझकर उत्तर पुस्तिका पर दस अंक के ही लिए जगह दिये ताकि एक बार पुनः मामला कोर्ट मे जाए और भर्ती लटकी रहे।
कुशीनगर से जटाशंकर प्रजापति की रिपोर्ट
शिक्षक भर्ती परीक्षा जा सकती है कोर्ट :परीक्षा नियामक का खेल, कुछ पास भी होंगे फेल
