सहारनपुर- भारत से शियो के संगठन हुसैनी टाईगर्स ने इराक पहुंचकर दुनियाभर में जाने-माने नौहाख्वान जनाब मीर हसन मीर को हुसैनी टाइगर्स की ओर सें उनकी एक तस्वीर भेंट की।
इराक में अरबईन के मौके पर दुनियाभर में मशहूर नौहाख्वान जनाब मीर हसन मिर से मुलाकात करते हुए भारत के शहर सहारनपुर से आए अंजुमन ए अकबरिया के नौहाख्वान जनाब रियाज़ हैदर आब्दी ने उन्हें उनके सम्मान में भारत के विशाल युवा संगठन हुसैनी टाइगर्स का लोगो लगी हुई उनकी तस्वीर दी तस्वीर लेते हुए नौहाख्वान मीर हसन मीर ने हुसैनी टाइगर्स की तारीफ करते हुए रियाज़ आब्दी व हुसैनी टाइगर्स टीम और सहारनपुर मोमिनीन की हौसला अफज़ाई की शुक्रिया अदा किया इस दौरान अशरफ अली और अरशद अली मौजूद रहे।