नकुड़/ सहारनपुर- कैराना उपचुनाव को लेकर प्रशासन हर रोज करा रहा फ्लैग मार्च। आज नगर के मेन रोड ही नही गली मोहल्लों तक मे किया फ्लैगमार्च।
जानकारी के अनुसार कैराना चुनाव को लेकर नकुड़ पुलिस प्रतिदिन ही अर्धसैनिक बलो को लेकर फ्लैगमार्च निकाल रही है । आज नगर के मोहल्लों में भी फ्लैग मार्च निकाला गया इस मौके पर अर्धसैनिक बलों के साथ कस्बा इंचार्ज दिनेश कुमार कंवर पाल सहित काफी संख्या में जवान मौजूद रहे।प्रशासनिक दृष्टि से यह चुनाव संवेदनशील है।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी की रिपोर्ट
