सरकार ने करोड़ों दिए फिर भी प्रतिदिन घंटों क्यों गुल हो रही बिजली- वन मंत्री

बरेली। शुक्रवार को जनपद में बिजली संकट से नाराज वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने अधिकारियों को तलब कर लिया। उन्होंने सर्किट हाउस में बैठक कर अधिकारियों को बेहतर बिजली देने के सख्त निर्देश दिए। गर्मी में लोगों को परेशानी न हो इसके लिए विभाग ने करोड़ों रुपये के काम कराए लेकिन इसके बावजूद रोजाना घंटों बिजली गुल रह रही है। वन मंत्री ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि शहर और देहात में लगातार बिजली कटौती की जा रही है जबकि सरकार ने गर्मी में बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए करोड़ों रुपये दिए। इस पर अधिकारी बगले झांकने लगे। उन्होंने कहा कि लगातार गलत बिल आने की भी शिकायत मिल रही है। गली मोहल्लों मे छोटी दुकाने खोलकर जीवन यापन करने वाले लोगों को काॅमर्शियल बिल दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर देर से बदले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर ठीक न हो तो तुरंत मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाएं। उन्होंने अधिकारियों से कार्यशैली में भी सुधार करने को कहा। बैठक में मुख्य अभियंता रणविजय सिंह, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अशोक कुमार चौरसिया, अधिशासी अभियंता यूसी सोनकर, अनुज गुप्ता, सत्येन्द्र चौहान, गौरव शुक्ला, अमित कुमार आनंद, भाजपा नेता अनिल कुमार एडवोकेट, आरके रुपनवाल मौजूद रहे। उधर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार चौरसिया को अपने कार्यालय में बुलाकर सुभाषनगर, मढीनाथ, हरुनगला, किला आदि क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रांसफार्मर की लीड, बंच केबल आदि को ठीक कराने को कहा। उन्होंने सुभाषनगर क्षेत्र में जल्द ही नया बिजली उपकेंद्र बनाने को कहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *