बरेली। कोल्ड ड्रिंक मे नशीला पदार्थ देकर बंटी और बबली ने ई-रिक्शा चालक के हजारों रुपए नकदी, मोबाइल और ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए। राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवे के पास खंती में पड़े बेहोश ई रिक्शा चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार थाना प्रेमनगर क्षेत्र के ब्रह्मपुर निवासी 32 वर्षीय आसिफ की पत्नी शाहिदा खान ने बताया कि गुरुवार देर शाम ई रिक्शा लेकर घर से गए थे। रोडवेज से एक महिला और जेंट्स को बिठाकर फरीदपुर वापसी की बात 700 में की थी। नरियावल के पास दुकान पर जाने की बात को कहे कर ई रिक्शा को रुकवाया। फिर वहां से एक कोल्ड ड्रिंक खरीदी। कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर चालक को पिला दी तभी कुछ ही देर बाद हालत बिगड़ी तो फरीदपुर हाईवे के पास खंती मे ई रिक्शा चालक को छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान दोनों लुटेरों ने चालक की जेब में रखे हजारों रुपए की नकदी, मोबाइल और ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए। हाईवे के पास गस्त कर रही पुलिस को इसकी सूचना किसी राहगीरों ने दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल मे गुरुवार की देर रात भर्ती कराया। वही चालक की पत्नी शाहिदा खान ने इस मामले की शिकायत थाने में की है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से ई रिक्शा लुटेरों की तलाश कर रही है। वही आसिफ का जिला अस्पताल मे उपचार चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है।।
बरेली से कपिल यादव