सईयां भयै कोतवाल तो डर काहे का

केराकत ( जौनपुर ) सईयां भयै कोतवाल तो डर काहे का… यह कहावत केराकत कोतवाल के ड्राइवर पर सटीक बैठता है।

केराकत कोतवाली के कोतवाल शशिभूषण राय साहब इन दिनो चैन की नींद सो रहे हैं और इनके ड्राइवर साहब थाने की जीप लेकर क्षेत्र में घूम घूम कर गाड़ियों की चेकिंग धड़ल्ले से कर रहे हैं तथा चेकिंग के नाम पर वाहन स्वामियों से अवैध धन उगाही कर रहे हैं। पैसा देने में असमर्थता जताने पर ड्राइवर साहब द्वारा लोगों को तरह-तरह की धमकियां दी जाती है तथा मोबाइल, घड़ी, अंगूठी, आदि कीमती सामान जबरन ले लिया जाता है और मुंह मांगी रकम पाने के बाद ही लोगो का सामान वापस किया जाता है। कोतवाली क्षेत्र में ड्राइवर साहब का यह खेल महीनों से चल रहा है। पर कोतवाल साहब आंख मूंदे पड़े हुए हैं।

जिससे वाहन स्वामियों में आक्रोश व्याप्त है

ड्राइवर साहब की काली करतूत का पोल तब खुल गई जब उनके द्वारा एक व्यक्ति से मोबाइल पर पैसे मांगने का वॉइस रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

मामला बुधवार के दिन समय लगभग 1 बजे का है। नारायणपुर गांव निवासी एक व्यक्ति घर का कुछ सामान अपने आँटो पर लादकर स्टेशन रोड से अपने घर की तरफ जा रहा था कि ड्राइवर साहब थाने की जीप लेकर पहुंचे और ऑटो को रोक दिया तथा उससे ड्राइविंग लाइसेंस मांगने लगे लाइसेंस न दिखाने पर ड्राइवर साहब ने पहले पैसे की डिमांड की पैसा देने में असमर्थता जताने पर ड्राइवर साहब ने पहले उसे खूब डराया-धमकाया बाद मे उसका मोबाइल जबरन लेकर पैसा लेकर थाने पर आने की बात कहते हुए चले गये। इसके बाद जब उसके भाई ने ड्राइवर साहब से मोबाइल पर फोन कर के बात किया तो भाई से भी पैसे की मांग किया गया। थक हार कर पीड़ितों ने पैसा देकर ड्राइवर साहब से किसी तरह अपना मोबाइल वापस लिया। और ड्राइवर साहब की सारी वॉइस रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

जिससे पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हो रही है।

रिपोर्ट-:आनन्द यादव जौनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *