बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के तत्वाधान में सफाई कर्मियों ने बुधवार को बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर उनकी ड्यूटी नियुक्ति क्षेत्र मे लगाने की मांग की है। बुधवार को ब्लॉक अध्यक्ष राजपाल वर्मा, महामंत्री सुरेश बाबू ने बीडीओ को दिए ज्ञापन में कहा है कि सफाई कर्मियों की ड्यूटी नियुक्ति क्षेत्र मे नही लगाकर अलग क्षेत्र या अन्य कार्य मे लगा दी जाती है। जिससे सफाई नही होने से क्षेत्र मे गंदगी पटी होने से उनकी जबाव देही बड़ जाती है। इसके अलावा वीआईपी ड्यूटी की सूचना पूर्व संध्या पर मिलना चाहिए।ताकि सफाई कर्मी ड्यूटी पर आराम से बगैर किसी रिस्क के पहुंच सके। सुबह को अचानक ड्यूटी बताई जाती है। जिससे जल्दी जाने के चक्कर मे हादसे का शिकार होने की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा गांव में सफाई उपकरण नही होने के कारण सफाई करनें मे दिक्कत हो रही है। बीडीओ ने ज्ञापन पर कार्यवाही करनें को आश्वस्त किया है।।
बरेली से कपिल यादव