शीशगढ़, बरेली। जनपद के थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव मे दबंग ग्रामीण के घर में घुस गए। इस दौरान उन्होंने परिजनों से मारपीट की। तमंचे की बट मार कर ग्रामीण को घायल कर दिया। शीशगढ़ क्षेत्र के गांव कुतुबपुर मे रविवार को दबंग विजेंद्र कुमार पुत्र भागीरथ के घर में घुस गए। गाली-गलौज कर विजेंद्र की मां पार्वती देवी एवं पिता भागीरथ को बेरहमी से पीटा। आरोप है कि पवन ने तमंचा की बट सिर में मार कर विजेंद्र कुमार को घायल कर दिया। मारपीट के समय पार्वती देवी के कानों के सोने के कुंडल टूट कर गिर गए। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को देखकर आरोपी भाग गए। घायल का आरोप है घर पर हमला करने वाले दबंग हैं। पुलिस ने विजेंद्र कुमार की तहरीर पर शीशगढ़ पुलिस ने आरोपी अवनीश, वीरेंद्र कुमार, पवन कुमार, सत्येंद्र, ओमेंद्र, संजीव, गगन निवासी कुतुबपुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच मे जुटी है।।
बरेली से कपिल यादव