बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गुरुवार की देर रात को भिटौरा रेलवे स्टेशन और फाटक के बीच युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। केबिन मैन की सूचना पर पहुंची बरेली जीआरपी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। युवक का चेहरा रगड़कर क्षतिग्रस्त हो गया है।जिस कारण आसपास के लोगो के द्वारा उसकी शिनाख्त नही हो सकी है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात भिटौरा रेलवे स्टेशन और फाटक के बीच अप लाइन पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। भिटौरा स्टेशन पर तैनात रेलवे पुलिस दरोगा अजय रावत के मुताबिक युवक अप लाइन पर किसी ट्रेन से गिरा है। चेहरे के बल गिरकर काफी दूर तक रगड़ा है। जिस कारण पूरा चेहरा क्षत विक्षत हो गया था। सूचना पर पहुंची बरेली जंक्शन जीआरपी थाना पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उसकी पहचान कराने की कोशिश की लेकिन चेहरा क्षत विक्षत होने के कारण उसकी पहचान नही हो सकी।।
बरेली से कपिल यादव