वाराणसी। वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक के द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना लंका पुलिस के द्वारा एक वांछित 15 हजार के इनामिया बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि गैंगस्टर एक्ट के मामले में वर्षो से फरार चल रहे 15 हजार के इनामिया बदमाश मंगल पटेल निवासी ग्राम घमहापुर थाना रोहनिया को मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी लंका संजीव कुमार मिश्रा ने धर दबोचा।
गिरफ्तारी के संबंध में एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पकड़ा गया आरोपी मंगल पटेल निवासी ग्राम घमहापुर थाना रोहनिया का है। आरोपी पर 2016 में मडुवाडीह थाने से मुअस 313/16 गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था। बुधवार को आरोपी मंगल को लंका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तलाशी के दौरान एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। जहां कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल