बरेली। होटल रेडिसन में पार्टी के दौरान कारोबारी के बेटे को व्यापारी पिता-पुत्र ने एक मंजिला से नीचे फेंक दिया था। इस मामले में आरोपी व्यापारी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार को व्यापारी सुरक्षा फोरम के पदाधिकारी ने एसएसपी को ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस दौरान ज्ञापन देने आए पदाधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल का बेटा सार्थक अग्रवाल व उसके दो साथी दुषार मित्तल व नंद किशोर सक्सेना का होटल रेडिसन मे एक कार्यक्रम मे जाना हुआ था। इस दौरान रिदिम और उसके पिता सतीश अरोड़ा शराब के नशे में सार्थक के साथ मारपीट करने लगे और उसे होटल में एक मंजिला से नीचे फेंक दिया। संजय अग्रवाल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है और हालत गंभीर है। चार दिन गुजर जाने के बाद भी आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार नही किया गया है। इस दौरान संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र रस्तोगी, रामकृष्ण शुक्ला, संजय अग्रवाल, रोहित जिंदल, अजय अग्रवाल, संदीप अग्रवाल मोंटू, राजीव अग्रवाल, प्रभुजोत सिंह,सोनू मौर्य, सतीश अग्रवाल, उमानाथ अग्रवाल और देवेश अग्रवाल मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव