बरेली। लोकसभा बरेली से निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसके साथ ही अब बरेली लोकसभा में 13 उम्मीदवार और आंवला में नौ प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों के पास अपने सिंबल थे। निर्दलीय प्रत्याशियों को डीएम ने चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं। बरेली लोकसभा से इस बार हाथी गायब है। किसी को मिला कटहल तो कोई बजाएगा बांसुरी, किसी के हिस्से में चारपाई आई है। लोकसभा बरेली क्षेत्र से छत्रपाल गंगवार को कमल का फूल, प्रवीण सिंह ऐरन को साइकिल, इरशाद अंसारी को कांच का ग्लास, जगपाल सिंह यादव को बेंच, नाजिम अली को बिजली का खंभा, भूपेंद्र कुमार को फलों से युक्त टोकरी, रवि कुमार को कटहल, रोहताश कश्यप को लेटर बॉक्स और निर्दलीय आयशा बी को साइकिल का पंप चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। वही आंवला लोकसभा क्षेत्र से आबिद अली को हाथी, धर्मेन्द्र कश्यप को कमल का फूल, नीरज मौर्य को साइकिल, कौसर खां को कांच का गिलास, निर्मोद कुमार सिंह को बांसुरी, प्रेमपाल सागर को ऑटो रिक्शा, मोहम्मद आमिर खां को बिजली का खंभा, राजकुमार पटेल को कटहल और मक्खन लाल को चारपाई चुनाव चिह्न आवंटित किया है।।
बरेली से कपिल यादव