बरेली। भारतीय जनता पार्टी के सिविल लाइंस स्थित कार्यालय पर लोकसभा संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा चुनाव के प्रदेश सह संयोजक व दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लोकसभा समिति के सदस्यों को अपनी जिम्मेदारी का आंकलन करना चाहिए। लोकसभा संचालन समिति की बैठक प्रतिदिन की जानी चाहिए। चुनाव तक प्रत्येक कार्यकर्ता तीन बार घर घर संपर्क कर लोगों से मिले। सभी समिति के सदस्य अपने कार्य को जिम्मेदारी से निभाएं प्रचार प्रसार मीडिया और सोशल मीडिया का काम महत्वपूर्ण है। पूरी एकाग्रता केसाथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करे। इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद संतोष गंगवार, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, लोकसभा संयोजक राजकुमार शर्मा, डा. केएम अरोड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य, सीपीएस चौहान, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, बंटी ठाकुर आदि शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव