बरेली। शुक्रवार से नामांकन पर्चा दाखिल करने की प्रकिया पर विराम लग गया। अंतिम दिन बरेली लोकसभा सीट के लिए 13 उम्मीदवारों ने 14 पर्चे दाखिल किए है। आंवला सीट के लिए 11 उम्मीदवारों ने 13 पर्चे दाखिल किए है। जबकि एक पर्चा खरीदा भी गया है। अब तक बरेली लोकसभा सीट से कुल 28 उम्मीदवारों ने 42 नामांकन पर्चे दाखिल किए हैं। जबकि आंवला से 20 उम्मीदवारों ने 27 पर्चे दाखिल किए हैं। पर्चा जमा होने के बाद अब इनकी जांच होगी। उसके बाद नाम वापसी और अंतिम पड़ाव 7 मई को मतदान होगा। पर्चा दाखिल करने वालों मे सपा उम्मीदवार प्रवीण सिंह ऐरन, सम्राट मिहिर भोज पार्टी से जगपाल, निर्दलीय मनोज विकट, अपना दल(एलाइंस) से रियासत यार खान, आल इंडिया मुस्लिम मजलिस पार्टी से मुख्तार अहमद, बुद्व प्रिय कर्मराज राहुल ने निर्दलीय, राष्ट्रीय सनातन पार्टी से कृष्ण कुमार, पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन निर्दलीय, जितेश कुमार गंगवार, नितिन मोहन ने निर्दलीय, जन सेवा सहायक पार्टी(भारत) से मिश्रीलाल, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) सू भुपेंद्र मौर्या, आईएमसी के फरहत खान ने निर्दलीय पर्चा दाखिल किया। वही लोकसभा 24 आंवला से सत्यवीर सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी मोहल्ला महाजनान शाहजहांपुर व निर्दलीय नीरज मौर्य पुत्र मोहन लाल मौर्य मीर सराय थाना सिविल लाइन बदायू ने एक नामांकन सेट खरीदा।।
बरेली से कपिल यादव