बरेली। पहले चरण मे शुक्रवार को बरेली की बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र मे मतदान होगा। बहेड़ी विधानसभा पीलीभीत लोकसभा सीट में शामिल है। डीएम ने बहेड़ी के मतदाताओं को मताधिकार के इस्तेमाल करने के बरेली मे 19 अप्रैल का सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया। बरेली कॉलेज और रुहेलखंड विश्व विद्यालय भी बंद रहेगा। बहेड़ी विधानसभा के मतदाता बरेली के अलग-अलग हिस्सों में तैनात हैं। हालांकि मतदान सिर्फ बहेड़ी में होना है। 19 अप्रैल के अवकाश को लेकर गुरुवार को दिन भर संशय की स्थिति बनी रही। डीएम ने जिला सूचना अधिकारी के जरिए स्थिति स्पष्ट करा दी। शुक्रवार को पूरे बरेली जिले मे सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। अब बहेड़ी के बाहर तैनात मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। स्कूल-कालेज समेत सभी ऑफिस-प्रतिष्ठान में अवकाश रहेगा। अधिकांश अधिकारी चुनाव की ड्यूटी में बहेड़ी में रहेंगे। इस कारण सरकारी कार्यालय शुक्रवार को बंद रहेंगे। सभी विद्यालयों में शुक्रवार को सरकारी अवकाश रहेगा। मतदान के कारण कई वादकारी व अधिवक्ता बहेड़ी से आ जा नहीं सकेंगे। इसको देखते हुए हाईकोर्ट ने 19 अप्रैल को स्थानीय अदालतों में अवकाश घोषित किया है। बहेड़ी में मतदान को देखते हुए रुहेलखंड विश्वविद्यालय व बरेली कॉलेज में भी अवकाश घोषित किया गया है। विश्वविद्यालय में 19 अप्रैल को होने वाली शोध मौखिकी परीक्षा 20 अप्रैल को निर्धारित समय पर होगी।।
बरेली से कपिल यादव