बरेली। जिले भर मे शांतिपूर्ण ढंग से रामबारात और होली का त्योहार निपटने के बाद मंगलवार को पुलिस के जवानो और अधिकारियों ने होली खेली। एडीजी आवास पर एडीजी पीसी मीना, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी राकेश कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान और नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने खेली होली। अफसरों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान आईजी ने ढोल बजाया। होली के गानों पर एडीजी पीसी मीना और कमिश्नर सौम्या अग्रवाल समेत तमाम अफसरों ने जमकर डांस किया। वही पुलिस लाइन में दमकल को पिचकारी बनाकर पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। पुलिसकर्मियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। हर कोई रंगों में सराबोर दिखाई दिया। दमकल से रंगों और पानी की बौछार की गई तो पुलिसकर्मी होली के गीतों पर थिरकने लगे। पुलिस की होली में जवानों और अधिकारियों के परिवार के सदस्य भी शामिल हुए। महिला थाने मे महिला पुलिसकर्मियों ने डीजे पर जमकर डांस किया। एक-दूसरे को रंग लगाया। वही इसके साथ ही जिले के सभी थानों मे भी पुलिस कर्मियों ने हर्ष उल्लास से एक दूसरे पर रंग लगाकर होली का पर्व मनाया।।
बरेली से कपिल यादव