संम्भल- बिजली विभाग ने शहर के मोहल्ला रायसत्ती में संघन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान टीम ने 48 लोगों के खिलाफ तहरीर दी व 500 कनेक्शन काटे गए बिजली की दशा सुधारने के लिए बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान की शुरुआत कर दी है अभियान की शुरुआत रायसत्ती इलाके से की गई जहां की अधिकता विभाग को बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थी पुलिस की मदद के साथ बिजली विभाग चंदौसी बबराला समेत 10 टीमें रायसत्ती पहुंची और घर-घर चेकिंग की हालांकि बिजली चोरी पकड़ने के लिए टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि अधिकांश लोगों के केबिल दूर स्थित पोल से घर तक जा रहे थे केबिलो के झुंड में बिजली चोरी पकड़ने के लिए कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा भारी पुलिस बल के बीच कोई भी विरोध नहीं सका
अधिशासी अभियंता पंकज शर्मा ने बताया कि पहले दिन रायसत्ती में 500 कनेक्शन काटे गए इनमें किसी के बिल जमा नहीं थे तो किसी की लाइन निकट लगे हुए थे इसके अलावा 48 घरों में बिजली चोरी होती पाई गई जिनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दे दी गई है।
-संम्भल अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट