बाड़मेर/राजस्थान- बाड़मेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र से साधारण परिवार के शोभ सिंह राठौड़ ने हाल ही में ग्यारहवीं राष्ट्रीय ट्रेडिशनल कुश्ती और पेनक्रेशन प्रतियोगिता हैदराबाद के लाल बहादुर स्टेडियम में आयोजित हुई। नेशनल खेलकूद प्रतियोगिता में विजय पताका फहराने के साथ ही इन्टरनेशनल प्रतियोगिता में रशिया खेलने के लिए इन्द्रा कालोनी के लोगों ने जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रहे हैं जैसे हैदराबाद में राजस्थान के बाड़मेर जिले का नाम रोशन किया है वैसे ही रशिया में भी भारत का परचम लहराएगे।
वकील सवाई कुमावत निम्बला ने बताया कि आजकल बाड़मेर जिले में खिलाड़ी अपने स्तर पर नेशनल और इन्टरनेशनल खेलने जातें हैं और सरकारी स्तर पर कोई सुविधा नहीं मिलती है इसलिए व्यक्तिगत रूप से शोभ सिंह राठौड़ को मदद किया गया और आगे इन्टरनेशनल खेलने के लिए रशिया जाने के लिए रूपये की व्यवस्था नहीं होने के कारण आमजनता के साथ साथ केन्द्र और राज्य सरकार से निवेदन करते हैं कि खिलाड़ी शोभ सिंह राठौड़ की तन मन और धन से आर्थिक सहायता के लिए मदद करें।
नेशनल अवार्ड प्राप्त करने के बाद खिलाड़ी शोभ सिंह राठौड़ के हैदराबाद से बाड़मेर आने पर आज इन्द्रा कालोनी के लोगों ने माल्यार्पण करते हुए मिठाई खिलाकर मुह मीठा करवाया इस दौरान वकील सवाई कुमावत निम्बला, हमीर सिंह देवड़ा, आनन्द सिंह चौचरा, नरपत सिंह भायल मवड़ी, अभय सिंह रेडाणा, गणेश प्रजापत, गेन सिंह पड़ीहार, हमीर सिंह रेडाणा, जगदीश लखारा, हुक्मा राम प्रजापत, खीमा राम, राजू सिंह, विक्रम प्रजापत, दुर्गेश प्रजापत, जितेंद्र सिंह भायल, माधु सिंह, माँगी लाल सैन, जोगराज सिह रेडाणा, खेत सिंह जाजवा, लालाराम कुमावत, चैन सिंह दूधवा, सबल सिंह भाटी, प्रकाश प्रजापत, अशोक सैन, नारायण सिंह कोटड़ा, दीप सिंह इन्दा, स्वरूप सिंह बसरा, उगम सिंह सुरा सुरेश कुमावत निम्बला और भी इन्द्रा कालोनी के नागरिक उपस्थित रहें।
– राजस्थान से राजूचारण
