बुलंदशहर- चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत देश का गौरव है जिसमें भगवान श्री राम की अयोध्या ,भगवान श्री कृष्ण की मथुरा ,भगवान शंकर की काशी स्थित है ।शिक्षक धर्मराज मौर्य ने उत्तर प्रदेश के संबंध में व्यापक व्याख्यान दिया एवं शिक्षक प्रभात शर्मा ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई ।इस अवसर पर रंगोली एवं पोस्टर नारा लेखन प्रतियोगिता संतोष कुमार पांडेय, पवन कुमार यादव , भावना शर्मा और डॉ रवि प्रकाश दुबे के देखरेख में संपन्न हुई ।रंगोली प्रतियोगिता में गुंजन, अंजलि, शिवानी ,प्रियांशी ,बबीता पोस्टर प्रतियोगिता में शिवा ,अनस, चंद्रभान विश्वजीत, ओम प्रकाश प्रश्नावली प्रतियोगिता में विशाल, हंसराज, प्रियंका ,तब्बू सौरभ को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों कर्मचारियों एवं विद्यार्थियो का सहयोग रहा ।कल डिबाई क्षेत्र में व्यापक मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाएगी। प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों कर्मचारियों और विद्यार्थियों को मतदाता शपथ कराई।
– पी के शर्मा