बरेली – गांव भगवानपुर थाना इज्जत नगर जनपद बरेली उत्तर प्रदेश का घाटा संख्या 1158 की 2 बीघा की भूमि पर वर्तमान प्रधान मालिक है बाकी शेष भूमि पर ग्रामीणों का कहना है मृत्यु मवेशियों को शरीर को नष्ट करने हेतु दबाया जाता था मरे हुए पशुओं के कारण ग्रामीणों में भयंकर बीमारी का प्रकोप न झेलना पड़े ग्रामीणों ने अधिकारियों को अवगत कराया। मौके पर चकबंदी लेखपाल द्वारा जांच करने पर बंजर जमीन के गड्ढे में मिट्टी का भराव पाया गया दलित समाज की महिला से गलत भाषा का प्रयोग किया धमकाया गया महिला ने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की गई ताे ग्राम समाज की भूमि पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य होना शुरू हो जाएगा क्षेत्र के लोग ग्राम प्रधान के लोगों से भयभीत है ग्रामीणों का कहना है मामला उच्चतम न्यायालय में चल रहा है जिसमें यातायात स्थिति बनाए रखने के आदेश पारित हुए हैं उसका भी खुले आम पर उल्लंघन किया जा रहा है।
– बरेली से तकी रज़ा