लखनऊ/बरेली- आज अपने कार्यकाल के २ वर्ष पूरे होने पर यूपी शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन अली ज़ैदी ने मंत्री श्री दानिश आज़ाद अंसारी से उनके बापू भवन स्थित कार्यालय पर मुलाक़ात की और बोर्ड द्वारा वक़्फ़ के विकास और संग्रक्षण से जुड़े सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
चेयरमैन ने मंत्री जी को बोर्ड द्वारा औकाफ़ की ज़मीनो को भू माफिया के क़ब्ज़ों से निकालने के लिए चलाये जा रहे अभियान के बारे में अवगत कराया और अपने कार्यकाल में पिछले २ साल में हुए कार्यों के बारे में जानकारी दी।इस पर मंत्री जी द्वारा राज्य सरकार से फुल सपोर्ट का आश्वासन देने का आश्वासन दिया साथ ही चेयरमैन अली जैदी को २ वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर मुबारकबाद पेश की।
– बरेली से तकी रज़ा