बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ब्लॉक क्षेत्र के गांव कुरतरा के युवक ने ग्राम विकास अधिकारी और प्रधान से जन सूचना के तहत अब तक के विकास कार्य के आय व्यय का ब्यौरा एक बार मे नही देने पर दोबारा मांगा है। जानकारी के अनुसार ब्लॉक क्षेत्र के गांव कुरतरा निवासी अख्तर अली ने बताया प्रधान सचिव के द्वारा मनरेगा और ग्रामनिधि योजना के तहत किये गए विकास कार्य मे घोटाला की संभावना है। इस बाबत उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी से जन सूचना अधिकार के तहत मनरेगा, ग्राम निधि के द्वारा किये कार्य के आय व्यय का विवरण, आवास, पेंशन आदि पात्रता सूची एक माह पूर्व मांगी थी। पर हठ धर्मी के चलते उनको ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा व्यौरा नही दिया गया। जिस बाबत उन्होंने सीएम पोर्टल और जिला अधिकारी से शिकायत करके व्यौरा दिलाने का आग्रह किया है।।
बरेली से कपिल यादव