बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव बगरऊ मे चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के अन्तिम दिन समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। प्रसाद पाने को गांव के बड़ी संख्या मे लोग पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया। थाना मिलक क्षेत्र के गांव ताजपुर से आए कथावाचक शास्त्री विशेष चंद्र पाठक ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण की कथाओं का वर्णन कर प्रसंग सुनाया। इस मौके पर ग्राम प्रधान मुन्नी देवी, प्रधानपति रामपाल गंगवार, प्रधान पुत्र नवीन गंगवार, रिटायर बैंक कैशियर रामपाल गंगवार, मंडल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, हरीश कातिव, शाही चेयरमैन वीरपाल मौर्य, सभासद प्रदीप गुप्ता, पंकज शर्मा, संजीव शर्मा, आकाश गंगवार सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर आनंद लिया।।
बरेली से कपिल यादव