बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत फतेहगंज पश्चिमी मे जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी राखी गुप्ता की अध्यक्षता मे कार्यालय से यह रैली पूरे कस्बे मे निकाली गई। रैली का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र यादव हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने पोस्टरों, बैनरों और नारों के माध्यम से गर्भवती व स्तनपान कराने के महिलाओं के साथ बच्चों और किशोरियों में कुपोषण दूर करने के प्रति जागरूकता फैलाई। वही रैली में पूर्व ब्लॉक सभागार में पोषण अभियान के तहत एक कार्यक्रम हुआ। जहां, वक्ताओं ने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को महिला पर्यवेक्षिका पोषण के लिए जरूरी आहार की जानकारी दी। बीडीओ आशीष पाल, ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र यादव, सीएम फैलो अवधेश ने तीन गर्भवतियों की गोद भराई व सात माह के बच्चों को अन्नप्राशन कराया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पोषण का स्टॉल लगाया। इस अवसर पर प्रभारी सीडीपीओ राखी गुप्ता, एडीओ पंचायत सतीश शर्मा सहित ब्लॉक क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां शामिल रही।।
बरेली से कपिल यादव