मुसलमान अपने घरों और दुकानों पर लगाएं तिरंगा- मौलाना शहाबुद्दीन

बरेली। गुरुवार को ऑल इंडिया मुस्लिम जमात की बैठक दरगाह आला हजरत के पास स्थित ग्रांड मुफ्ती हाउस मे हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मै भारत मे रहने वाले तमाम नागरिकों और खासतौर पर मुसलमानों से आह्वान करता हूं कि हर व्यक्ति अपनी दुकान और मकान पर 11 अगस्त से 16 अगस्त तक तिरंगा झंडा लगाए। मदरसों, स्कूल और कॉलेजों व अन्य संस्थानों के जिम्मेदारों से अपील है कि जश्न ए आजादी को धूमधाम से मनाएं। इस मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन करे। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने आगे कहा कि तिरंगा झंडा हमारे देश की शान है जो दुनिया मे अपनी शानदार पहचान रखता है। भारत को आजाद करने में सभी सम्प्रदाय के लोगों का योगदान रहा है। इस योगदान में किसी को कमतर के तौर पर नही आंका जाना चाहिए। सभी सम्प्रदायों के व्यक्तियों ने देश को आजाद करने में कुर्बानियां दी है। आजादी में पसमांदा मुसलमानों का भी योगदान रहा है, जिसको नजरअंदाज नही किया जा सकता।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *