शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में एक युवक ने दरोगा और सिपाही पर बुरी तरह से पीटने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत एसपी से की है। पीड़ित ने आज मेडिकल परीक्षण कराया है। शरीर पर मौजूद पिटाई के निशान पुलिस की बर्बरता को दर्शा रहे है।थाना चौक कोतवाली निवासी नन्द कुमार का कहना है कि कल वो अपने भतीजे की दुकान पर गए थे जहां अचानक पुलिस आ गई और उन्हें घसीटते हुए उठे ले गई।पीड़ित का कहना की पाकड़ चौकी पर तैनात दरोगा दिनेश चंद्र, सिपाही ऋषिपाल व एक अन्य सिपाही ने उनके साथ गाली गलौज की तथा लाठी डंडे आदि से उनकी बुरी तरह से पिटाई की।यह भी आरोप है कि उन्हें छोड़ने की एवज में 20 हजार रुपये लिए गए।पुलिस कर्मी उनपर समझौते का दबाव बना रहे है।पुलिस की पिटाई से उनके सीने में दर्द है। उठने बैठने में भी उनको दिक्कतें है।शरीर पर पिटाई के निशान मौजूद है
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर