विवाहिता महिला की संदिग्ध हालात मे मौत, भाई ने लगाया हत्या का आरोप

बरेली। जनपद के थाना शीशगढ़ क्षेत्र में शनिवार की देर रात घुमंतू समुदाय की एक महिला की संदिग्ध हालात मे मौत हो गई। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। वही मृतका के भाई ने अपने बहनोई पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा।  आपको बता दें कि थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव जगत मे कुछ दिनों पहले घुमंतू समुदाय की 25 वर्षीय कमरजहां अपने पति मुकीम और अन्य लोगों के साथ पहुंची थी। इस बीच मुकीम अपनी पत्नी मकरजहां को शनिवार की रात करीब 8 बजे अपने साथ गांव से बाहर खेतों की तरफ ले गया था। लेकिन मुकीम कोई चीज अपने साथ ले जाना भूल गया। इस पर वह अपनी पत्नी को वही रोककर वापस आया था। लेकिन जब वह कमरजहां के पास दोबारा पहुंचा तो वह मृत हालत मे मिली। वही मौत के करीब तीन घंटे बाद मुकीम ने मृतका के भाई निजाम को सांप के काटने से मौत की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे निजाम ने बहन की मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस को सूचना दी। वही मृतका के भाई की मांग पर पुलिस ने पंचनामा भरकर कमरजहां के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस और मृतका के भाई को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *