बरेली। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र मे पशु चोरी की घटनाएं थम नही रही। शुक्रवार की रात बेखौफ चोर मेहतरपुर करोड़ गांव से तीन भैंसें खोल ले गए। पशु चोर भैंसों को लोडर में लादकर फरार हो गए। चोरी की पूरी घटना गांव मे लगे सीसीटीवी कैमरों मे कैद हो गई। गांव मे लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में तमंचे लेकर जाते पशु चोर दिखाई दे रहे हैं। पशु चोर अपना लोडर गांव के बाहर खड़ा करके आते है और अलग-अलग घरों से तीन भैंसें खोल ले जाते है। फुटेज मे पशु चोर भैसों को वाहन मे चढ़ाते दिखाई दे रहे हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस पशु तस्करों की पहचान कर गिरफ्तारी में जुट गई है। आपको बता दें कि इससे पहले भी इलाके में पशु चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है। एक महीने के अंदर करीब दर्जन भर भैंस चोरी हो चुकी हैं। काफी कोशिश के बाद भी पुलिस किसी पशु तस्कर को गिरफ्तार नही कर सकी है। लगातार हो रही पशु चोरी की घटना से ग्रामीणों में रोष है।।
बरेली से कपिल यादव