बरवर खीरी-:स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर में 1211 लाभार्थियों का चयन शौचालय निर्माण के लिए किया गया था।जिन्हें आठ हज़ार रू0कुल दो किश्तों में दिया जाना था।लक्ष्य के सापेक्ष चयनित सभी लाभर्थियों को पहली किश्त खातों में अवमुक्त कर दी गयी।दूसरी किश्त लाभार्थी को गड्ढा बनाये जाने के बाद दी जानी थी।परन्तु कार्यालय नगर पंचायत बरवर से मिली जानकारी बेहद चौंकाने वाली मिली है बताया गया कि यह कार्यक्रम वर्ष 2017 के शुरू होने के साथ ही शुरू किया गया था जिसमें अभी तक चार सौ ग्यारह लोगों ने अपना कार्य पूर्ण किया है।जिसमें भी अभी मात्र तीन सौ सत्ताईस लोगों के खाते में दूसरी किश्त भेजी गयी है।
यानि की अभी 800 लोगों को दूसरी किश्त का इंतज़ार है।जानकारी यह भी दी गयी है कि बहुत से लाभार्थी ऐसे भी हैं जिनको पहली किश्त मिल गयी और उन्हों ने शौचालय का कोई भी कार्य नहीं किया है।लाभार्थी ऐसे भी हैं जिनका गड्ढा बन चुका है दूसरी किश्त के इंतज़ार में हैं।देखना यह है कि 800 लोगों को दूसरी किश्त प्राप्त होगी या महज़ स्वच्छ भारत मिशन प्रचार प्रसार तक सीमित रहेगा।और शौचालय निर्माण न करने वाले लाभार्थियों पर क्या कार्रवाई की जाती है।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट