प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा जनरेटर बना शो पीस

मार्टिनगंज /आजमगढ़- तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वर्षों से एनआरएचएम के तहत आया जनरेटर शोपीस बनकर रह गया है वर्षों बीत गए जनरेटर में हैंडल नहीं लगा पुराने जनरेटर से चलता है काम जिससे आए दिन रोशनी की परेशानी रहती है तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आए दिन बिजली के पावर के आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा NRHM के तहत संचालित योजनाओं में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए एक हाई स्पीड जनरेटर की व्यवस्था की गई । स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों को लगा कि अब जहां दबा के रख रखाव में तथा उजाले एवं गर्मी में पंखे के तथा अन्य जगहों पर आवश्यकता होती है बिजली ना रहने पर यह आवश्यकता पूर्ण हो जाएगी लेकिन वर्षों बीत गए हाई स्पीड जनरेटर अभी चला नहीं ।जबकि सरकार द्वारा रखरखाव व संचालन के नाम पर प्रति वर्ष लाखों रूपये का बजट प्रदान करती हैं । लोगों का कहना है कि जिसमें चलाने में काफी तेल खर्च होता है जिससे इसको नहीं चलाया जाता जबकि इसके स्थान पर पुराने जनरेटर को चलाया जाता है जो काफी आवाज के साथ साथ प्रदूषण भी फैला रहा है जब इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मुंशी लाल पटेल से बात की गई तो उनका कहना था कि पहले से ही पुराना जनरेटर चल रहा है नया जनरेटर क्यों नहीं चल रहा है इसकी जानकारी प्राप्त करेंगे स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार अस्थाना कहना है कि हाईस्पीड जनरेटर को चलाने में काफी तेल खर्च होता है इसलिए भुगतान होने में दिक्कत होती है इसलिए नहीं चलाया जा रहा ।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *