Breaking News

रमजान मारमजान माह में बिजली पानी सफाई की मांग

कोंच(जालौन)- आगामी 17 मई से शुरू हो रहे रमजान माह में बिजली पानी और साफ सफाई की व्यवस्था मुकम्मल रहे इसके लिये तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी के ओहदेदारान ने एसडीएम से मिल कर राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन उन्हें सौंपा। एसडीएम सुरेश सोनी ने भी उन्हें आश्वस्त किया कि वह संबंधित विभागों को बुला कर उन्हें ताकीद कर देंगे कि व्यवस्थायें चौकस रहें।
यहां की प्रमुख संस्था तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी के प्रबंधक हामिद हुसैन, सेठ नसरुल्ला, मोहम्मद अहमद, हाफिज साबिर, अशफाक गौरी, शरीफ बरकाती, सैफउल्लाखां बटी, सईदअहमद खन्ना, काजी फहीमउद्दीन, शकील मकरानी, शमसुद्दीन मंसूरी आदि ने एसडीएम को दिये ज्ञापन में कहा है कि रमजान माह में बिना बाधा के चौबीसों घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाये, खासतौर पर शहरी, इफ्तार और तराबीह के दौरान तो बिजली कटौती कतई न हो। मस्जिदों, मदरसों और खानकाहों के आसपास साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था हो, आवारा जानवरों के स्वच्छंद विचरण पर कड़ाई से पाबंदी लगाई जाये। सुबह 3 से 6 तथा शाम 4 से 7 बजे पानी सप्लाई दुरुस्त रहे। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री से जोरदारी के साथ मांग की है कि जुमा अलविदा की छुट्टी खत्म की गई है उसे पुन: बहाल किया जाये।

-अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *