नव चयनित सीएचओ को तीन सूत्रों में कार्यों को पिरोने का मिला प्रशिक्षण

  • रीजनल प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट करा रहा प्रशिक्षण
  • जिले को मिले हैं 102 नए सीएचओ 

मुजफ्फरपुर/बिहार-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 12 तरह के स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के लिए नवनियुक्त 102 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शहर के एक निजी होटल में सोमवार को पहले बैच में 35 सीएचओ को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का आयोजन रीजनल प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट ने किया था। प्रशिक्षण के दौरान पीपीटी के माध्यम से नवनियुक्त सीएचओ को उनके कर्तव्यों और उनके द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ यूसी शर्मा ने कहा कि आप लोग बेफिक्र होकर अपने काम पर लग जाएं। आवश्यक सुविधाएं पहले ही आपके हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पहुंच चुकी है। सेंटर्स की ब्रांडिंग भी करा दी गयी है। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर आप मुझसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। 

तीन सूत्र में गांठ बांधने का पाठ: 

डीपीएम रेहान अशरफ ने कहा कि आप लोग विभिन्न पोषक क्षेत्रों से आई हुई हैं। देश के विभिन्न स्थानों से हैं। इसके अलावा कुछ समानता है तो वह आपका और हमारा औचित्य है। जहां भी रहें बेहतर तरीके से कार्य करें। कार्यों की सफलता के लिए तीन सूत्र का पाठ पढ़ाते हुए रेहान अशरफ ने कहा कि पहला पाठ आपके सहयोग से संस्थानों का नाम रौशन हो, दूसरा कि प्रत्येक दिन बेहतर कार्य करने की सूचना आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप में दें, ताकि आप भी संतुष्ट हों और तीसरा कि यह कि कार्य को औरों से अलग इस तरीके से करें कि उस पोषक क्षेत्र में आपके नाम की पहचान बनें और आपको इज्जत भरी नजरों से देखा   जाए। प्रशिक्षण में सिविल सर्जन डॉ यूसी शर्मा, डीपीएम रेहान अशरफ, जपाइगो से राजाराम पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

– बिहार से नसीम रब्बानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *