शाहजहांपुर- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में सास को दबा दिलाकर घर लौट रहे दामाद की मौत हो गयी तथा सास समेत दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बदायूं जनपद के थाना उसाबा के ग्राम प्रीतमनगर निबासी राजकुमार (22) जलालाबाद के ग्राम मढ़िया गुसाईं में अपनी ससुराल आया था। आज शाम को बह मोटरसाइकिल से अपनी सास सबिता देवी (55) को दवा दिलाने उबरिया आया था साथ मे उसका साथी राजपाल (25) भी था। जैसे ही बह सड़क पर पहुँचा की तभी शाहजहांपुर डिपो की बस यूपी 27 टी 1992 ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोर से लगी कि तीनों लोग छिटक कर सड़क पर गिरे जिसमे राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई और उसका साथी राजपाल व सास सबिता देवी घायल हो गए। ग्रामीणों ने नगरीया अस्पताल में भर्ती कराया उत्तेजित ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने लोगो को किसी तरह समझा बुझा कर जाम खुलबाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस बस चालक की तलाश कर रही है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा के साथ देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा
शाहजहांपुर डिपो की बस से कुचलकर दामाद की मौत:सास तथा दोस्त गम्भीर घायल
