फुरसतगंज- अमेठी जनपद के जायस थाना क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित नवीन मंडी समित मे पिछले 1 हफ्ते से अपने खून पसीने से तैयार की गेंहू की फसल काटने के बाद बेचने के लिए आये अब्दुल सत्तार पुत्र मोहम्मद उमर निवासी पूरे धिंगई मजरे खैरहना थाना फुरसतगंज पिछले एक हफ्ते से मंडी के चक्कर लगा रहा था | उसे 2 मई की तारीख को गेंहू वजन कराने की लिए नंबर मिला था | जिसके लिए वह अपनी फसल गेंहू को लेकर मंडी मे रहता व खाता पीता सोता था, परंतु शासन की लापरवाही की हद तब हो गई जब इस किसान का गेंहू 2 मई को भी नहीं तौला जा सका और पिछले 3 दिनो से मौसम भी खराब चल रहा था | जब बादल की गर्जन व मौसम को देखता तो किसान की घबराहट बढ़ जाती थी हुआ भी वही जिसकी उम्मीद नहीं थी, जब 3 मई को भी किसान की फसल का वजन नहीं किया गया । और आखिरकार किसान ने 4 मई की सुबह मंडी परिसर मे ही दम तोड़ दिया | एक तरफ सरकार गेहूं ख़रीद के आंकड़े जारी कर अपनी पीठ थप-थपा रही ही है तो दूसरी तरफ जमीन पर गेंहू खरीद में लगे कर्मचारी अपनी मनमानी से बाज नही आ रहे ।किसानों को कभी बोरा न होने का रोना रोते कभी लेबर न होने का किसानों को महीनों भर बाद का टोकन देते रहते हैं पिछले महीने की 24 तारीख को इसी मंडी परिसर में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जय किसान आंदोलन उत्तर प्रदेश के संयोजक संजय कुमार के द्वारा MSP सत्याग्रह किया गया था जिसमे देश भर में किसानों का आंदोलन चला रहे योगेंद्र यादव भी शामिल हुए थे।
– सन्त प्रसाद मौर्य संवादाता अमेठी की रिपोर्ट