पिंडरा/वाराणसी-वाराणसी जौनपुर मार्ग पर फ़ुलपुर थाना क्षेत्र के मिराशाह स्थित पोखरे के सामने गुरुवार की सुबह 8 बजे एलपीजी गैस से भरी टैंकर के सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई।जिससे आसपास के लोगो मे अफरा तफरी मच गई। संयोग से गैस का रिसाव नही हुआ वरना बड़ी घटना हो जाती।
बताया जाता है कि भारत गैस का टैंकर एलपीजी गैस लेकर कोलकाता से लखनऊ जा रहा था। मिराशाह पहुचा तभी ड्राइवर शकील निवासी प्रतापगढ़ के मुताबिक स्टेयरिंग फेल हो गई और सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई।संजोग था कि सड़क के किनारे लगे शीशम के पेड़ के सहारे हो गई। जिससे टैंकर पूरी तरह पलटी नही खाई वरना बड़ा हादसा होता।वही गैस टैंकर पलटने की जानकारी समीप के बस्ती में रहने वालों को हुई तो उनमें अफरा तफरी मच गई। लेकिन रिसाव न होने की जानकारी होने पर लोगो ने राहत की सांस ली। वही देर शाम तक टैंकर के सीधा न होने व हटने से लोगो मे भय का माहौल बना रहा। जिससे ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश दिखा।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल