पूँछ (झांसी) एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर उस समय भाग गया जब प्रेमिका के माता पिता बाहर गए हुए थेl
पूँछ थाना क्षेत्र के ग्राम सेसा निवासी मुन्नीलाल रजक ने पुलिस को बताया कि वह बाहर गया हुआ थाl जिससे उसके घर में उसकी पुत्री अकेली थीl वह जब वापस घर आयाl घर में पुत्री को ना देख कर उसने अपनी पुत्री की काफी खोजबीन कीl जिसमें उसे पता चला की उसकी 22 वर्षीय पुत्री उमा को गांव का ही रहने वाला आरिफ पुत्र सफीक निवासी ग्राम सेसा भगा कर ले गया हैl उसने पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि दो अन्य लोगों में अंकित राहुल ने उसका सहयोग किया हैl जिसमें उसकी पुत्री व आरिफ दोनों भागने मैं कामयाब रहेl पुलिस ने आरोपी के पिता व दो सहयोग करने वाले अंकित, राहुल निवासी को पकड़ कर थाने ले आई जिन से पुलिस पूछताछ कर रही थीl पुलिस ने पिता के लिखित प्रार्थना पत्र पर धारा 366 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया हैl
रिपोर्ट: दयाशंकर साहू