Breaking News

बाइको की आमने सामने की भिड़ंत में 4 लोग जख्मी

सेवता सीतापुर-थाना रेउसा क्षेत्र मे सोमवार की देर रात बहराइच रोड भरथा परसपुर के मध्य दो बाइको की आमने सामने की भिड़ंत में दोनो बाइक सवार चार लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।सभी जख्मियों को स्थानीय पुलिस रेउसा द्वारारेउस सी एच् सी पहुंचाया गया जंहा पर दो को नाजुक हालत में रेफर कर दिया गया।बताते चले।कि थाना थान गांव के ग्राम लोधपुरवा मजरा गवलोक कोडर निवासी श्री केशन अपने बहनोई के संग सोमवार की सुबह बाइक से बिसवा नया टैक्टर लेने गया हुआ था।टैक्टर लेकर बाइक पर अपने बहनोई सतरोहन के साथ वापस घर आ रहा था।उधर गांव के ही निवासी मैकू लाल का पुत्र किशोरी अपनी बहिन गीता को बाइक से लेकर थाना थानगांव के ग्राम महेश पुर निवासी विक्रम के घर छोड़ने जा रहा था।दोनो बाइक सवारों की बहराइच रेउसा हाइवे रोड भरथा परसपुर के मध्य सामने से जोरदार टक्कर हो गई।जिससे लोध पुरवा निवासी गण,किशोरी20पुत्र मैकू,व बहिन गीता30पत्नी प्रवेश,श्री केशन40पुत्र हरद्वारी,रेउसा के गौरा खेर निवासी सतरोहन50पुत्र मुरली आदि जख्मी हुए।सबको रेउसा सी एच् सी रेउसा महेश पाठक द्वारा अपनी थेन की पुलिस बल के साथ पहुंचाया गया।डॉक्टर अरसद खालिद द्वारा फ़ेस्टीटमेंट करने के बाद सतरोहन,किशोरी दो लोगो को रेफर कर दिया गया।

– संवाददाता सचिन सक्सेना सेवता सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *