आजमगढ़- आजमगढ़ मण्डल कारागार में मैन्युअल के अनुसार खाना न मिलने आरोप लगा कर कई कैदी भूख हड़ताल कर रहे हैं। बुधवार दिन में हालत बिगड़ने पर 9 कैदियों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बतायी जा रही है। ख़ास बात है कि जिला चिकित्सालय में भर्ती कैदियों से पुलिस ने पत्रकारों से बात नहीं करने दी। मामले में डीएम आजमगढ़ शिवाकांत द्विवेदी के अनुसार हड़ताल करने वाले वो कैदी हैं जो किसी प्रकार से जेल प्रशासन से सुविधा पाना चाहते हैं लेकिन प्रशासन कड़े रुख से उन्हें सुविधा नहीं मिल रही तो ऐसा कर रहे। वहीं कैदियों की हालत बिगड़ने से इंकार करते हुए कहा कि 5 को जिला अस्पताल लाया गया है जल्द वापस भेजा जाएगा। कई कैदियों की फोर्स फीडिंग कराई गयी है। कैदियों को नियम के विरुद्ध कोई भी सुविधा नहीं मिलेगी। बता दें कि एक माह पूर्व ही जेल में कैदियों के दो गुटों में बवाल के बाद प्रशासन ने सघन चेकिंग अभियान चलाया था जिसमें 35 एंड्राइड मोबाइल बरामद हुए थे। इसके बाद दबंद कैदी फोर्स से ही भिड गए थे। सीएआईएसएफ के साथ जिले की पुलिस ने मोर्चा संभाला था। लापरवाही बरतने पर जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर समेत 6 निलंबित हुए थे। वहीं पुलिस की तरफ से जेल में बंद पूर्व मंत्री समेत कई कैदियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़